Pingaksh मिथिलेश के नवीनतम उपन्यास पिंगाक्ष की समीक्षा
Visit us at : www. jamshedpurresearchreview.com वर्तमान मे मिथिलेश चौबे ऐतिहासिक उपन्यासों के मामले मे देश के सबसे बेहतरीन लेखकों में से एक है. उनकी शैली की तुलना आप आचार्य चतुरसेन शास्त्री या जयशंकर प्रसाद के ऐतिहासिक उपन्यासों से या नाटकों से ना करें . डॉ. मिथिलेश चौबे की अपनी शैली है जिसमें वह शोध आधारित निष्कर्ष को बहुत ही कुशलता के साथ अपने उपन्यासों में समाहित करते हैं. डॉ. मिथिलेश चौबे के लेखन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वह बहुत ही रोचक तरीके से आपको भारत के इतिहास से परिचित करा देते हैं. भारत के इतिहास के हिस्से जिन पर अभी तक इतिहासकारों की नजर भी नहीं गई है उन हिस्सों पर मिथिलेश चौबे के उपन्यास आधारित होते हैं. चाहे वह उनका पहला उपन्यास'सन 80'हो जो जमशेदपुर के 80 और 90 के दशक के इतिहास को बहुत ही खूबसूरत तरीके से लोगों के सामने प्रस्तुत करता है, या उनके द्वारा लिखित कोल्हानम. कोल्हानम एक बहुत ही अद्भुत उपन्यास है. इस उपन्यास की सबसे बड़ी विशेषता लेखक का अलग-अलग दृष्टिकोण से ऐतिहासिक घटनाओं को समझने तथा झारखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में आदिवासियों और गैर आदि...